होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

चीन जनवादी गणतंत्र के स्थापना दिवस की 66वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 30.09.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने चीन जनवादी गणतंत्र की स्थापना की 66वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या (1 अक्तूबर, 2015) पर चीन जनवादी गणतंत्र की जनता और सरकार को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

महामहिम श्री सी जिनपिंग, चीन जनवादी गणतंत्र के राष्ट्रपति को अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे चीन जनवादी गणतंत्र की स्थापना की 66वीं वर्षगांठ पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

भारत और चीन के बीच उस नजदीकी विकास साझीदारी के ढांचे के तहत पारस्परिक लाभदायक रिश्ते हैं जिसे पिछले वर्ष आपकी यात्रा के दौरान हमारे दोनों देशों ने स्थापित किया था। हमने अपने दो बड़े देशों के बीच एक नई तरह के रिश्ते के मॉडल की नींव डाली है। पिछले वर्ष के दौरान हमारे संबंध सतत् उच्च स्तरीय संवाद, बढ़ते आर्थिक और वाणिज्यिक रिश्तों तथा जनता के संवर्धित आवागमन के माध्यम से मजबूत हुए हैं। भारत और चीन के इस क्षेत्र में तथा विश्व में दो प्रमुख शक्तियों के रूप में उभरने से एशियाई सदी को साकार करने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर सामने आया है। मुझे विश्वास है कि भारत और चीन के बीच परस्पर भरोसे और सद्भाव पर आधारित संबंध हमारे अपने-अपने देशों तथा समग्र विश्व विकास के बुनियादी हितों में सहायक होंगे।

मैं, इस अवसर पर आपके अच्छे स्वास्थ्य तथा चीन की जनता की निरंतर समृद्धि और कुशलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 1235 बजे जारी की गई।