भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने माननीय श्री एनरिक पेना निएटो को, यूनाइटेड मैक्सिकन स्टेट्स द्वारा राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने और पद ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत और मैक्सिको के बीच हार्दिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और यह संतोष का विषय है कि दोनों देशों के संबंध लोकतंत्र, विधिक शासन और बहुलवाद के साझे मूल्यों पर आधारित हैं तथा सुस्थापित संस्थागत तंत्रों के द्वारा ‘लाभकारी साझीदारी’ में उल्लेखनीय ढंग से और सफलतापूर्वक विकसित हुए हैं। भारत के राष्ट्रपति ने कहा कि वह आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच बहुआयामी साझीदारी की और मजबूती तथा विकास के लिए मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ कार्य करने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने परस्पर अनुकूल समय पर भारत की यात्रा करने के लिए मैक्सिको के राष्ट्रपति को निमंत्रण दिया।
यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई