भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (1 दिसम्बर, 2016) राष्ट्रपति भवन में चीन जनवादी गणराज्य के प्रो. यू. लोंग यू को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ‘विशिष्ट भारतविद’ पुरस्कार प्रदान करेंगे।
वार्षिक ‘विशिष्ट भारतविद’ पुरस्कारों की स्थापना भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा भारत के दर्शन, विचार, इतिहास, कला, संस्कृति, भाषा, साहित्य, सभ्यता, समाज आदि के अध्ययन/अध्यापन/अनुसंधान में असाधारण योगदान करने वाले विदेश में कार्यरत प्रख्यात भारतविदों को सम्मानित करने के लिए की गई है। पुरस्कार राशि 20,000/- अमरीकी डॉलर हैं।
प्रथम ‘विशिष्ट भारतविद’ पुरस्कार गत वर्ष जर्मनी के प्रो. टेनरिक फ्रेहर वॉन सिटटेनक्रोन को प्रदान किया गया था। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा 21 से 23 नवम्बर, 2015 तक राष्ट्रपति भवन में एक विश्व भारतविद सम्मेलन आयोजित किया गया था।
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई