भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय तटरक्षक की, 1 फरवरी, 2015 को मनाई जाने वाली 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय तटरक्षक के सभी कार्मिकों तथा उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि भारतीय तटरक्षक 1 फरवरी, 2015 को अपनी 38वीं वर्षगांठ मना रहा है।
भारतीय तटरक्षक वर्षों के दौरान मछुआरों और नाविकों की सुरक्षा और हिफाजत सुनिश्चित करते हुए तथा हमारी लंबी तटरेखा और समुद्री सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरतापूर्वक देश की सेवा कर रहा है। भारतीय तटरक्षा के कार्मिक सदैव नवीन समुद्री चुनौतियों के समक्ष खरे उतरे हैं तथा उन्होंने अपने दायित्व से आगे बढ़कर कार्य किया है। मुझे विश्वास है कि भारतीय तटरक्षक शानदार ढंग से कार्य करते रहेंगे तथा अपने दायित्व को चुस्ती, समर्पण तथा पेशेवराना दक्षता के साथ पूरा करेंगे।
मैं भारतीय तटरक्षक के सभी कार्मिकों और उनके परिजनों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। भारतीय तटरक्षक अपने सभी भावी प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।’’
यह विज्ञप्ति 1240 बजे जारी की गई