भारतीय रक्षा सम्पदा सेवा के 2012 और 2013 बैच के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों के एक समूह ने आज (31 मई 2014 ) को राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रपति जी से भेंट की।
इस अवसर पर बोलते हुए,राष्ट्रपति जी ने कहा कि भारतीय रक्षा सम्पदा सेवा पर देश भर में फैली 62 छावनियों के शहरी प्रशासन और लगभग 17.5 लाख एकड़ रक्षा भूमि के प्रबंधन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा सम्पदा सेवा के अधिकारियों के रूप में उन्हें आधुनिक प्रबंधन संकल्पनाओं का अनुप्रयोग करना चाहिए और अपने क्षेत्राधिकार के तहत रक्षा भूमि के प्रबंधन के लिए समुचित तकनीक को काम में लाना चाहिए। उन्हें न केवल भू-क़ानूनों की जानकारी होनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भू-अभिलेख अद्यतन हों बल्कि अपनी न्यायिक बुद्धि तथा प्रबंधन कौशल का भी उपयोग करना चाहिए। उन्होंने परिवीक्षाधीनों का उनके सामने रुचिपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए स्वागत किया। उन्होंने युवा अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने दायित्वों को सेवा और समर्पण की भावना के साथ पूरा करें।
यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।