भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में बेलगाम रोलर स्केटिंग एकेडमी, बेलगाम द्वारा आयोजित ‘बालिका बचाओ’ स्केटिंग रैली के प्रतिभागियों से मुलाकात की। एकेडमी द्वारा इस रैली का आयोजन ‘बालिका बचाओ अभियान’ के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया तथा इसने कर्नाटक, महाराष्ट, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से होते हुए, लगभग 2000 किमी. की दूरी तय की थी। इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बालिका से संबंधित महत्त्वपूर्ण विषय पर जागरूकता पैदा करने का विशिष्ट दायित्व निभाने के लिए एकेडमी को बधाई दी। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत के समाज में कुछ तबकों में बालिका के प्रति व्याप्त संकीर्णता किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि रैली में भाग ले रहे बच्चे 15 वर्ष तक की उम्र के हैं और उन्होंने बालिका के प्रति दुर्व्यवहार व हिंसा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की कठिन और विषम चुनौती को अपनाया है।
20 विद्यार्थियों की तकरीबन 16 दिन की स्केटिंग रैली को 15 अगस्त, 2012 को रानी चेन्नम्मा सर्किल बेलगाम, कर्नाटक से रवाना किया गया और यह कल विजय चौक दिल्ली पहुंची। रैली में वे विद्यार्थी शामिल थे जिन्होंने स्केटिंग में राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।
यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई