होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने श्री बी.जी. वर्गीज के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 31.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री बी.जी. वर्गीज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी पत्नी श्रीमती जमीला वर्गीज को एक शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आपके पति श्री बी.जी. वर्गीज के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।

श्री वर्गीज भारत के एक सबसे प्रख्यात पत्रकार थे जो निरंतर प्रेस की स्वतंत्रता के समर्थक रहे। एक प्रखर लेखक श्री वर्गीज ने पत्रकारिता की दुनिया को महत्त्वपूर्ण योगदान दिया तथा उन्हें रामोन मेगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी मृत्यु से राष्ट्र ने एक विशिष्ट विद्वान, प्रभावशाली विचार प्रेरक तथा नागरिक अधिकारों का एक योद्धा खो दिया है। उनका जीवन और रचनाएं पत्रकारों के लिए तथा हमारे देश की जनता के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक का स्रोत बनी रहेंगी।

कृपया शोक संतप्त परिवार के सभी सदस्यों और उनके अनगिनत मित्रों को मेरी हार्दिक संवेदना से अवगत कराएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे।’’

 

यह विज्ञप्ति 1520बजे जारी की गई