होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

क्यूबा के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 31.12.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने क्यूबा गणराज्य की सरकार और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस (01 जनवरी, 2017) की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

क्यूबा गणराज्य की राज्य परिषद और मंत्री परिषद के महामहिम अध्यक्ष, श्री राउल कास्त्रो रुज को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे आपको, क्यूबा गणराज्य की जनता को आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता हो रही है।

भारत और क्यूबा के संबंध साझे मूल्यों और विचारों के मिलन की मजबूत नींव पर आधारित हैं। सितंबर, 2016 में मारगारिटा, वेनेजुएला में महामहिम और भारत के उपराष्ट्रपति, श्री मोहम्मद हामिद अंसारी की बैठक तथा अक्तूबर, 2016 में हमारे स्वास्थ्य राज्य मंत्री की क्यूबा यात्रा ने हमारे वर्तमान सहयोग को और गति दी है। हमारे दोनों देशों को अब जैव प्रौद्योगिकी पवन ऊर्जा, विद्युत सह-उत्पादन आदि सहित हमारे साझे हित के अनेक क्षेत्रों में घनिष्ठ साझीदारी की उम्मीद है।

मैं इस अवसर पर, महामहिम की कुशलता और क्यूबा की मैत्रीपूर्ण जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई